किन्नौरःजिला के मुख्यालय रिकांगपिओ में आज भाजपा किन्नौर की ओर से विधायक के खिलाफ आक्रोश रैली का आयोजन किया गया और इस बीच भाजपा के कुछ कार्यकर्ता व नेतागण कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाते भी दिखे और बिना मास्क के रिकांगपिओ बाजार में नारेबाजी की.
कोविड नियमो का उल्लघंन करने वाले पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर रिकांगपिओ विपन कुमार ने रिकांगपिओ में इस संदर्भ में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज एक राजनीतिक दल की रैली रिकांगपिओ में रखी गई थी. इस दौरान मीडिया की ओर से राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने बिना मास्क इस रैली में शिरकत करने की सूचना दी गई, जिस पर रैली में उपस्थित 5 कार्यकर्ताओं के मौके पर कोविड नियम के तहत चालान काटे गए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कोविड नियमो की उल्लघंना करेगा तो पुलिस उस व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई करेगी.
बीजेपी पदाधिकारियों ने कहा कि आज रिकांगपिओ में विधायक किन्नौर की और से कहे जातिसूचक शब्दों के खिलाफ आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था, लेकिन इस रैली में कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मास्क ना पहन कर कोविड नियमों की उल्लघंना की गई थी, जिसका किन्नौर पुलिस ने मौके पर चालान किया. वहीं लोगों ने सतारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं का चालान काटने पर पुलिस की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ेंः-सैन्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगों ने डीसी से की मुलाकात, रखी ये मांग