किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के सांगला तहसील के बटसेरी गांव में बुजुर्ग महिला का अशियाना जल कर राख हो गया. मौजूदा समय में सांगला के बटसेरी गांव करीब 4 फिट बर्फ से लदा हुआ है.
जानकारी के अनुसार बटसेरी के ओढारंग में शुक्रवार रात को करीब 2 बजे आग लगने की घटना घटी सामने आई. आगजनी की इस घटना में परिवार का लाखों का नुकसान हुआ है.
वहीं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बटसेरी निवासी केदारमणी इस घर में अकेली रहती थी. रात को अचानक घर में आग लगने पर बुजुर्ग महिला ने घर से भाग कर अपनी जान बचाई. उसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस को सूचना दी, लेकिन देखते देखते ही घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ेंः लाहौल : 7 किलोमीटर बर्फ पर पैदल चल अटल टनल तक पहुंचाया पुलिस का जवान, खराब मौसम में नहीं हो पाई हेलिकॉप्टर की उड़ान
आगजनी की घटना के बाद प्रशासन की ओर से पटवारी और कानूनगो ने मौके पर जाकर पीड़ित बुजुर्ग महिला केदारमणी को 5 हजार की फौरी राहत के साथ राशन सामग्री भी दी.