हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में भारी बर्फबारी का दौर शुरू, शीतलहर की चपेट में समूचा जिला - शीतलहर की चपेट में किन्नौर

किन्नौर में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पूरा जिला एक बार फिर शीतलहर की चपेट में आ गया है. जिला के अधिकतर क्षेत्रों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.

Heavy snowfall started in Kinnaur
किन्नौर में भारी बर्फबारी का दौर शुरू

By

Published : Dec 13, 2019, 9:24 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बर्फभारी के बाद शुक्रवार सुबह जब लोगो की आंखे खुली तो सारा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक चुका था. भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर में एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर शीतलहर की चपेट में आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिला के छितकुल में करीब 4 फीट, रकछम में 3 फीट, सांगला में दो फीट, हांगो चुलिंग में 3 फीट, कुनोचारनग में 4 फीट बर्फभारी हुई है. वहीं जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में करीब डेढ़ फीट बर्फभारी दर्ज की गई है. जिसके चलते किन्नौर में वाहनों की आवाजाही ठप पड़ चुकी है.

वीडियो

बता दें कि किन्नौर में लगातार बर्फभारी का दौर जारी है. जिला के कई ग्रामीण क्षेत्रों के सम्पर्क मार्ग भी बंद हो चुके हैं. वहीं भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर देश दुनिया से कट चुका है. शुक्रवार सुबह से जिला मुख्यालय समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी घुल हुई है. जिसके चलते किन्नौरवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: बारिश के पानी से भीग गए बिस्तर पर हौसले बुलंद, तंबू में छाता लगाकर धरने पर बैठे अभ्यर्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details