किन्नौर: जिला किन्नौर में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बर्फभारी के बाद शुक्रवार सुबह जब लोगो की आंखे खुली तो सारा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक चुका था. भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर में एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर शीतलहर की चपेट में आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिला के छितकुल में करीब 4 फीट, रकछम में 3 फीट, सांगला में दो फीट, हांगो चुलिंग में 3 फीट, कुनोचारनग में 4 फीट बर्फभारी हुई है. वहीं जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में करीब डेढ़ फीट बर्फभारी दर्ज की गई है. जिसके चलते किन्नौर में वाहनों की आवाजाही ठप पड़ चुकी है.