किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में पिछली रात से लगातार बारिश हो रही है, जिसके थमने का नाम नहीं है. ऐसे में इस बारिश के चलते जिला के सभी बाज़ारों की चहल-पहल खत्म हो गई है. वहीं, बारिश की तेज रफ्तार से अब जगह-जगह भूस्खलन के साथ पहाड़ियों से चट्टानों के खिसकने का खतरा भी मंडरा रहा है.
बता दें कि इन दिनों जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के चलते ठंड का प्रकोप भी जारी है. वहीं, नदी नाले उफान पर है, जिसका एक उदाहरण सांगला के बटसेरी खरोगला नाले में बाढ़ आने से लोगों के सेब के बगीचे तबाह होने वाला प्रकृति का प्रकोप था. साथ ही अब जिला की सड़कों पर वाहन चालकों को भी पहाड़ियों से चट्टानों के गिरने का ध्यान रखते हुए सफर करना होगा.