किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में करीब 20 दिनों बाद बारिश हुई है, जिसके चलते जिला में लंबे समय से गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गयी है. वहीं, जिला के बागवानों व किसानों को भी आने वाले दिनों में सिंचाई से निजात मिली है और अब सड़कों पर उड़ती धूल भी बैठ गयी है. किसानों को अब सिंचाई के लिए खर्चा नहीं करना होगा. बारिश से किसानों के चहरे खिल गए है और फसलों की पैदावार भी अच्छी होने की उम्मीद है.
किन्नौर में देर शाम हुई झमाझम बारिश,लोगो को गर्मी से मिली निजात - बारिश के साथ बर्फ
किन्नौर में करीब 20 दिनों बाद बारिश हुई है, जिसके चलते जिला में लंबे समय से गर्मी से अब लोगों को राहत मिल गयी है. बागवानों व किसानों को भी आने वाले दिनों में सिंचाई से निजात मिली है.
वहीं, जिला किन्नौर में इन दिनों सिंचाई का समय भी रहता है. ऐसे में बारिश से लोगों को अब गर्मी के साथ-साथ सिंचाई से भी निजात दिलाई है. साथ ही खेतों में उगने वाले घास इत्यादि भी अब हर भरे दिखने लगे है. जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व अन्य बाजारों में करीब 20 दिनों से गर्मी हो गयी थी और लोग हल्के कपड़ों में बाजारों में घूमते दिख रहे थे, लेकिन आज देर शाम बारिश होते ही ठंड शुरू हो गई है और लोगों को लंबे समय से चल रही गर्मी से निजात मिली.
किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फ की हल्की-हल्की फाहे भी गिरी है और जिला के छितकुल, रकछम, कुनोचारनग में ठंड का प्रकोप शुरू हुआ है और इन क्षेत्रों में एक बार फिर से शीतलहर जैसी ठंड भी शुरू हुई है. बता दे कि जिला के इन क्षेत्रों में जून महीने में भी बर्फ पड़ती है ऐसे में यहां के लोग हर तरह से पूरी तैयारी में भी रहते है जिला के अन्य क्षेत्रों में बारिश शुरू होते ही इन क्षेत्रों में बर्फ की फाहे गिरना आम बात है.