किन्नौर के देवी देवताओं ने पेश की मिसाल! कोविड-19 फंड में दिया अब तक 15 लाख का दान - Kinnaur news
शुक्रवार को किन्नौर के मूरंग गांव के देवता ओरमिक शू ने 1 लाख 21 हजार की सहायता राशि जिला प्रशासन को सौंपी. किन्नौर के सभी बड़े देवी देवताओं की ओर से जिला प्रशासन व प्रदेश के कोविड-19 रिस्पॉन्स फंड में करीब 15 लाख की सहायता धनराशि दी गई है.
किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लॉकडाउन के बाद कोरोना से लड़ाई के लिए किन्नौर के देवी-देवताओं ने अपने खजानों को खोलकर रख दिया है. पिछले कई दिनों से किन्नौर के सभी बड़े देवी देवताओं की ओर से जिला प्रशासन व प्रदेश के कोविड-19 रिस्पॉन्स फंड में करीब 15 लाख की सहायता धनराशि दी गई है, जिसे लेकर जिला प्रशासन ने भी इस सहायता राशि पर सभी मंदिर कमेटियों व देवी देवताओं का आभार प्रकट किया है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को मूरंग गांव के देवता ओरमिक शू ने 1 लाख 21 हजार की सहायता राशि जिला प्रशासन को सौंपी. मूरंग देवता मंदिर मोहतमीन महेश्वर नेगी ने कहा कि देश के हालात को देखकर लग रहा है कि यह किसी विश्व युद्ध से कम नहीं है. ऐसे में देश प्रदेश में आर्थिक तंगी आ सकती है, जिसको देखते हुए मूरंग देवता ओरमिक शू ने भी अपने खजाने से कुछ राशि प्रशासन को देने के आदेश मंदिर कमेटी को दिए है. शुक्रवार को सभी मंदिर कारदारों ने यह धनराशि जिलादंडाधिकारी किन्नौर को सौंप दी है. इसी तरह निचार के वरिष्ठ नागरिक सभा ने भी 51 हजार की धनराशि कोरोना जंग से लड़ाई करने वाले वीरो की सहायता के लिए प्रशासन को सौपा है.