किन्नौर: जिला के टापरी उप तहसील के शोलटू में जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी लिमिटिड कंपनी में तैनात कर्मचारियो ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जबरन नौकरी से बाहर निकालने को लेकर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया. वहीं, कंपनी से निकाले जाने पर तनाव में आए एक कर्मचारी ने फंदा लगाकर जान दे दी है.
सूचना मिलते ही एसडीएम निचार मनमोहन सिंह और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर तनावपूर्ण माहौल को शांत करने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने जय प्रकाश के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया. जिसमें कंपनी मैनेजमेंट पर प्रताड़ित कर नौकरी छोड़ने के लिए बाध्य करने की बात लिखी हुई थी.
कंपनी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी मैनेजमेंट ने सोमवार को जय प्रकाश को बुलाया और उसे जबरदस्ती वीआरएस भरने पर दबाव डाला. कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी मैनेजमेंट द्वारा बार-बार नौकरी छोड़ने के लिए बाध्य किए जाने पर जय प्रकाश ने आत्महत्या का कदम उठाया.