किन्नौरःकोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए हिमाचल में कर्फ्यू लगा है. ऐसे में लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए प्रशासन ने जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए कुछ समय सीमा तय की है. प्रशासन की ओर से तय समय सीमा में लोग जरूरी सामानों की खरीददारी कर सकते हैं.
जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तय समयसीमा में लोग खरीददारी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए डोर-टू-डोर राशन पहुंचाने का निर्णय लिया है. प्रशासन ने इसको लेकर व्यापारियों से भी बात की है.