हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के मुख्य द्वार पर डॉक्टरों की टीम तैनात, जांच के बाद ही मिल रही है प्रेवश की अनुमति - किन्नौर के मुख्य द्वार पर डॉक्टर तैनात

जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन ने किन्नौर प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य जांच के लिए अनुभवी डॉक्टरों की तैनाती कर दी है. इस दौरान जितने भी लोग किन्नौर प्रवेश कर रहे हैं, उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. किसी भी तरह के कोरोना से सम्बंधित लक्षण पाए जाने पर तुरन्त आइसोलेशन वार्ड में रखने की व्यवस्था भी की गई है.

medical checkup at entry gate of kinnaur
किन्नौर के मुख्य द्वार पर कोरोना की जांच के लिए डॉक्टर तैनात

By

Published : Mar 19, 2020, 5:21 PM IST

किन्नौरःकोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने किन्नौर प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य जांच के लिए अनुभवी डॉक्टरों की तैनाती कर दी है. इस दौरान जितने भी लोग किन्नौर प्रवेश कर रहे हैं, उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. किसी भी तरह के कोरोना से सम्बंधित लक्षण पाए जाने पर तुरन्त आइसोलेशन वार्ड में रखने की व्यवस्था भी की गई है.

डॉक्टर अभिषेक ने कहा कि किन्नौर के द्वार चौरा पर अब जितने भी लोग प्रवेश करेंगे उनके स्वास्थ्य की गम्भीरता से जांच की जा रही है. साथ ही जिन्हें बुखार, खांसी होने पर दवाई और जांच कर ही किन्नौर प्रवेश करवा रहे हैं.

वीडियो.

इस वायरस से बचने के लिए मुंह पर मास्क, हाथ साफ रखना, सेनिटाइजर का प्रयोग करना, नंगे हाथों से किसी को हाथ नहीं मिलाना और दूसरी और भी चीजे हैं. जिससे इस वायरस को फैलने से बचा जा सकता है.

बता दें कि आज से किन्नौर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस वायरस को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने बाहर के लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश बंद कर दिया है. साथ ही हर गांव में चिकित्सकों की तैनाती की गई है. जिससे कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से लड़ा जा सके.

पढे़ंःपगडंडी पर 'जिंदगी' का सफर, 10 सालों से सरकार-प्रशासन ने की आखें बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details