किन्नौरःकोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने किन्नौर प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य जांच के लिए अनुभवी डॉक्टरों की तैनाती कर दी है. इस दौरान जितने भी लोग किन्नौर प्रवेश कर रहे हैं, उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. किसी भी तरह के कोरोना से सम्बंधित लक्षण पाए जाने पर तुरन्त आइसोलेशन वार्ड में रखने की व्यवस्था भी की गई है.
डॉक्टर अभिषेक ने कहा कि किन्नौर के द्वार चौरा पर अब जितने भी लोग प्रवेश करेंगे उनके स्वास्थ्य की गम्भीरता से जांच की जा रही है. साथ ही जिन्हें बुखार, खांसी होने पर दवाई और जांच कर ही किन्नौर प्रवेश करवा रहे हैं.