किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के उरणी पंचायत के उपप्रधान राजकुमार नेगी ने केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस कानून से आज करोड़ों किसान व बागवान लाभान्वित हुए हैं. अब सभी मंडियों में बिचौलियों का काम खत्म हुआ है. इससे किसानों व बागवानों की आय में भी वृद्धि होगी.
कृषि कानून से होगा फायदा
राजकुमार नेगी ने कहा कि किसान व बागवान पूरे साल मेहनत करता है. ऐसे में उस किसान व बागवान को मंडी में फसल बेचने से पहले बिचौलियों से होकर जाना पड़ता था, जिसके चलते किसानों व बागवानों को नुकसान होता था. उन्होंने कहा कि जनजातीय जिला किन्नौर एक दुर्गम क्षेत्र है, जहां की मुख्य आय वाली फसल आलू, सेब, मटर, राजमा इत्यादि है.
बागवान होंगे लाभान्वित
फसलों को बेचने के लिए किसानों व बागवानों को अब देश के हर कोने में जाने की पूरी अनुमति रहेगी, जिसमें किसी भी आढ़ती या लदानी की सहायता की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के किसान कानून के कारण उन्होंने स्वंय इस साल सेब की फसल को मंडी में अच्छे दामों पर बेचा है और जिला के हजारों किसान बागवान भी इससे लाभान्वित हुए है.
सरकार झेल रही नुकसान
नेगी ने कहा कि इस साल जिला के अंदर सेब की फसल पिछले साल की तरह अधिक थी. ऐसे में मंडी में फसल के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद कम थी, लेकिन अब बागवान सीधे मंडी में किसी भी व्यापारी को अपने मनमर्जी से अपनी फसल को बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि कृषि बिल के कारण आज सरकार नुकसान झेलकर भी जनता को लाभ दे रही है जो जनता के लिए एक अच्छी व्यवस्था है.
पढ़ें:किन्नौर युवा कांग्रेस ने किसान अंदोलन के समर्थन में निकाली रैली, बिल में संशोधन करें सरकार