किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के डीसी गोपालचन्द ने ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की समय अवधि को बढ़ाकर अब 3 मई तक कर दिया है और प्रदेश सरकार ने भी जिला में इस नियम को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि किन्नौर में भी पहले की तरह लॉकडाउन के नियम बने रहेंगे.
DC किन्नौर बोले लॉकडाउन में होगी सख्ती, लोगों से की बेवजह घरों से ना निकलने की अपील
जिला किन्नौर के डीसी गोपालचन्द ने किन्नौर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा रुख जाहिर किया है. उन्होंने लोगों से घरों से बेवजह न निकलने की अपील की है.
डीसी ने कहा कि जिला में अब तक लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर लॉकडाउन की कड़ी पालना की है. उन्होंने कहा कि किसानों बागवानों को भी सोशल डिस्टेंसिंग रखकर काम करने के निर्देश दिए गए है. गोपालचन्द ने कहा कि 20 अप्रैल तक लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए किन्नौर में सख्ती की जा रही है और किसी भी तरह से कोई व्यक्ति अगर नियमों की उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त कार्रवाई की जाएगी.
डीसी किन्नौर ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और कुछ मरीज ठीक भी हो रहे हैं. ऐसे में अब किन्नौर में भी प्रशासन ने निचले क्षेत्रों से किन्नौर आने वाले लोगों के किन्नौर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है.