हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद निधि पर DC किन्नौर की प्रतिक्रिया, कहा- विकास कार्यों पर किया जा रहा खर्च - उपायुक्त किन्नौर

सांसद निधि को लेकर उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि जिला में अब तक पिछली सांसद निधि को समय समय पर लोगो के विकास पर ही खर्चा गया है.

DC Kinnaur
उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद

By

Published : Feb 16, 2020, 8:46 AM IST

किन्नौर: हिमाचल के चारों सांसद की ओर से सांसद निधि को अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास के लिए नहीं दिए जाने पर काफी चर्चे हुए थे जिस पर उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि जिला में अब तक पिछली सांसद निधि को समय समय पर लोगो के विकास पर ही खर्चा गया है.

गोपालचंद ने कहा कि हिमाचल की चौथी लोकसभा सीट मंडी है जिसमें किन्नौर भी शामिल है. किन्नौर में सांसद निधि के 16वीं लोकसभा जो 2018 में 1 करोड़ 11 लाख 25 हजार रुपये में से 73 लाख रुपये जिला किन्नौर के विकास में खर्चे गए है. 37 लाख 75 हजार रुपये अभी सरकारी खाते में बचे हुए है जिसे आगामी दिनों में मौसम अनुकूल रहते ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में खर्चा जाएगा.

वीडियो.

उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि जिला किन्नौर में पिछली 16वीं सांसद निधि बची हुई है. बर्फबारी होने के कारण जिसको खर्च करने में कई समस्याएं आई थी. हिमपात होने से से कोई भी सरकारी काम आम जनता तक पहुंचाना मुश्किल हो गया था, ऐसे में प्रशासन की तरफ से पिछली सांसद निधि से अबतक क्षेत्र के विभिन्न कार्यो में धनराशि को खर्चा गया है, बची हुई सांसद राशि को भी जल्द योजना अनुसार जनता के विकास पर खर्चा जाएगा.

ये भी पढे़ं:IGMC आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर, फ्री हुआ हेपेटाइटस बी का इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details