किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के डीसी गोपालचन्द ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जैसे कि जिला किन्नौर में अब कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते का रहे हैं. उसको मद्देनजर रखते हुए अभी भी जिला में पहले की तरह होम क्वारंटाइन व इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन के नियम बने रहेंगे. जिससे जिला में कोरोना महामारी को रोका जा सके.
डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला में 22 आईटीबीपी के जवानों समेत अन्य नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें पिछले कल भी भावानगर में चार और कोरोना के मरीज सामने आए है. जिन्हें अब रिकांगपिओ डेडिकेटेड क्वारंटाइन सेंटर शिफ्ट किया गया है. वहीं, आईटीबीपी के जवानों को उनके कैंप में ही क्वारंटाइन रखा गया है.
प्रदेश सरकार ने अब अनलॉक दो में कुछ नियम बदले गए हैं, जिसमें क्वारंटाइन व बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के पास के बारे में है, लेकिन जिला किन्नौर में इंस्टीट्यूशनल व क्वारंटाइन के नियम फिलहाल जारी रहेंगे. सरकार की ओर से जारी निर्देशों में पर्यटकों को रजिस्ट्रेशन कर जिला किन्नौर में भी किन्नौर द्वार चौरा में अपनी जानकारी देनी होगी. जिसके बाद उन्हें जिला में प्रवेश करवाया जाएगा.
किन्नौर में अब कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं, ऐसे में स्थानीय लोग भी अब इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार है और प्रशासन की हर निर्देशों की पालना कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग किन्नौर भी अब इस महामारी के बीच लोगों के घर जाकर कोविड सैंपल एकत्रित कर रहा है और आगामी दिनों में जिला के हर पंचायतों में भी स्वास्थ्य विभाग लोगों के टेस्ट लेने की योजना बना रहा है. जिससे कोरोना महामारी को हर क्षेत्र से बाहर किया का सके.
पढें:टूरिज्म सेक्टर खोलने पर बिफरा व्यापार मंडल, सरकार से फैसला वापिस लेने की उठाई मांग