किन्नौरःजिला उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सीमा सड़क संगठन की 68वीं आरसीसी के साथ नववर्ष मनाया. इस अवसर पर उपायुक्त ने सीमा सड़क संIठन के जवानों और किन्नौर जिलावासियों को नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. डीसी ने जवानों को मिठाईयां भी भेंट की.
सीमा सड़क संगठन की भूमिका अहम
हेमराज बैरवा ने कहा कि सीमा सड़क संगठन का सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क निर्माण और रख रखाव के कार्य में अहम भूमिका रहती है. जनजातीय जिला किन्नौर में विपरीत मौसम परिस्थितियों के बावजूद 12 माह खासकर बर्फबारी के कारण अवरुद्ध मार्गों को खोलने में बीआरओ की अहम भूमिका रहती है.