हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC की रिकांगपिओ के होटल व्यवसायियों और लोगों से अपील, कहा: दोनालू के पेयजल का उबालकर करें प्रयोग - ड्रिंकिंग वाटर प्रोबलम किन्नौर न्यूज

रिकांगपीओ के दोनालू प्राकृतिक जलस्त्रोत की इन दिनों बारिश के चलते गुणवत्ता गिर गई है. जिसके चलते शायद आसपास के क्षेत्र के लोग बीमार हो रहे हैं. हालांकि में इस पानी को पीने से पांच लोग पीलिया के शिकार भी हुए हैं.

DC kinnaur
डीसी किन्नौर

By

Published : Mar 26, 2021, 4:18 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ क्षेत्र में बीते दिनों से प्राकृतिक जलस्रोत से बीमारियां फैलने के मामले सामने आ रहे हैं. जिला के दोनालू प्राकृतिक जलस्त्रोत की इन दिनों बारिश के चलते गुणवत्ता गिर गई है. जिसके चलते शायद आसपास के क्षेत्र के लोग बीमार हो रहे हैं. हालांकि में इस पानी को पीने से पांच लोग पीलिया के शिकार भी हुए हैं. जिसके बाद इस पेयजल के प्रशासन द्वारा टेस्ट लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अबतक नहीं आई है.

होटल व्यवसायियों को भी हिदायत

डीसी किन्नौर हेमराज ने कहा कि रिकांगपिओ क्षेत्र के दोनालू का पानी पीने से पांच लोग पीलिया के शिकार हुए हैं. लोगों ने इस पेयजल स्त्रोत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस पेयजल को रिकांगपिओ के अधिकतर होटल व्यवसायी भी प्रयोग करते हैं. जिससे होटल में खाने पीने वाले लोगों को भी बीमार होने की संभावना हो सकती है. ऐसे में डीसी ने रिकांगपिओ क्षेत्र के सभी होटल व्यवसायियों से दोनालू के पेयजल को प्रयोग करने से पूर्व उबालने की सलाह दी है, ताकि लोगों को इस पेयजल से नुकसान न हो.

वीडियो.

सैंपल रिपोर्ट आना बाकी

डीसी किन्नौर ने कहा कि इस पेयजल स्त्रोत की रिपोर्ट आने तक इसकी गुणवत्ता पर कुछ कहना मुश्किल होगा, लेकिन रिकांगपिओ के लोग, पर्यटक व खासकर होटल व्यवसाई इस पेयजल को एहतियात बरतकर प्रयोग में लाए, ताकि किसी व्यक्ति को पेयजल पीने के बाद नुकसान न हो इस पेयजल को उबालकर ही प्रयोग करें.

पढ़ें:कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details