किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के डीसी हेमराज बैरवा ने जिला किन्नौर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से जिला किन्नौर में कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं, उसको देखते हुए जिला के सभी लोग गर्म पानी का प्रयोग करें. साथ ही बिना मास्क घरों से बाहर न निकलें.
डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला किन्नौर एक ठंडा इलाका है. ऐसे में सर्दियों में घरों के अंदर लोग रसोईघर में आग सेकने के बहाने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूर करें क्योंकि इस दौरान एक दूसरे को कोरोना संक्रमन फैलने की अधिक संभावना बनी रहती है. किन्नौर में अब प्रदेश के दूसरे जिलों से अधिक कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला किन्नौर के होटल व्यवसाई, बाजार के व्यापारी व स्थानीय लोग भी कोरोना संक्रमण को लेकर गम्भीर हो जाएं.
सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ने की संभावना
जिला किन्नौर में सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में समस्या और बढ़ने की संभावना भी दिख रही है. जिला में सभी क्षेत्रों में शादी समारोह व दूसरे कार्यक्रमों पर भी लगभग 50 व्यक्ति ही एकत्रित हो सकते हैं. इसके अलावा यदि किसी भी समारोह में 50 से अधिक लोग एकत्रित होते हैं, तो समारोह करवाने वाले पर भी कार्रवाई की जा सकती है.