किन्नौरःजिले में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है.डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा नेकहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. जिले के कोविड केयर सेंटर रिकांगपिओ में 25 कोविड मरीज मौजूद हैं जिनमें से 24 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और एक मरीज सामान्य है. वहीं, 7 मरीज शिमला रेफर किए गए है और जिला में टेस्ट पॉजिविटी रेट 8 प्रतिशत से नीचे चल रही है और कोविड टेस्ट भी तेजी से किया जा रहा है ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
तीनों खण्डों में 7 कंटेनमेंट जोन घोषित
डीसी ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण फैलने का मुख्य कारण लोग समय रहते कोविड लक्षण के उपरांत अपने इलाज के लिए चिकित्सालय नहीं जा रहे हैं जिसके चलते जिले में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के तीनों खण्डों में 7 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. ऐसी परिस्थिति में लोगों को भी कोविड के नियमों की पालना करना आवश्यक रहेगा. उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान समय में 399 केस एक्टिव हैं जिनमें से कुछ होम क्वारंटाइन हैं और कुछ स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखे गए हैं.