हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दौलत नेगी बनाए गए किनफेड फेडरेशन के चेयरमैन, फेडरेशन को बुलंदियों पर ले जाने का करेंगे प्रयास - KINFED chaireman daulat negi

नवनियुक्त किनफेड फेडरेशन के चेयरमैन दौलत नेगी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हें विश्वास के साथ चेयरमैन नियुक्त किया है. वो इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए किनफेड फेडरेशन को ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.

Daulat Negi appointed chairman of Kinfed Federation
दौलत नेगी.

By

Published : Jan 3, 2020, 5:17 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर किनफेड फेडरेशन के चेयरमैन पद को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओ में खूब खींचातानी हुई थी, इसके बाद प्रदेश सरकार ने अंत मे फेडरेशन के नियमानुसार दौलत नेगी को किन्नौर के सबसे बड़े फेडरेशन का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इस खुशी के मौके पर फेडरेशन चेयरमैन ने उपायुक्त किन्नौर को टोपी और माला पहनाकर स्वागत किया.

बता दें कि किनफेड फेडरेशन में सरकार का 50 फीसदी से ज्यादा का शेयर है. सरकार ने दौलत नेगी को इस फेडरेशन के चेयरमैन नियुक्त किया है. नवनियुक्त फेडरेशन चेयरमैन ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हें विश्वास के साथ चेयरमैन नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है. वो उसे बखूबी निभाते हुए किनफेड फेडरेशन को ऊंचाईयों पर ले जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

दौलत नेगी ने कहा कि इससे पूर्व फेडरेशन में जो कुछ हुआ होगा, इसके बारे में जब वे अपना काम शुरू करेंगे तो फाइलें खंगालेंगे. जनजातीय जिला किन्नौर के सबसे बड़े फेडरेशन के नीचे सभी सोसायटी काम करती हैं ऐसे में फेडरेशन के कार्य प्रणाली में सुधार लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में NDPS एक्ट के 23 मामले दर्ज, 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details