हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में कांग्रेस ने निकाली रैली, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी - kinnaur latest news

किन्नौर में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में रैली निकाली है. जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के साथ युवा कांग्रेस किन्नौर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 20, 2021, 4:51 PM IST

किन्नौरःजिला मुख्यालय रिकांगपिओ में कांग्रेस कमेटी ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह से लेकर कोठी, तेलंगी व रिकांगपिओ क्षेत्र तक एक रैली निकाली. इस रैली में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की है. जिला किन्नौर कांग्रेस कमेटी के साथ युवा कांग्रेस किन्नौर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः-हमीरपुर में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री रहे मौजूद

किसानों को कांग्रेस का समर्थन

जिला अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में रैली निकाली है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून वापस नहीं लिया जा रहा है, जिसके चलते देश के कई हिस्सों में आज भी किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

वीडियो

किसानों के हित में करेंगे आंदोलन

उमेश नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर में भी किसान व बागवान कृषि कानून से खुश नहीं है. यदि समय रहते केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानून को वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश कांग्रेस के साथ जिला किन्नौर कांग्रेस भी किसानों के हित व केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ा व उग्र आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः-छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा, मनमानी का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details