हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ: किन्नौर कांग्रेस ने निकाली नए किसान कानून के विरोध में रैली, कानून वापस लेने की मांग - हिमाचल प्रदेश हिन्दी न्यूज

जनजातिय जिला किन्नौर के रिकांगपिओं में सोमवार देर शाम अचानक जिला कांग्रेस कमेटी ने किसान कानून के विरोध में रैली निकाली जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी नहीं थी. इस रैली में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई इस रैली में जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी भी मौजूद रहे.

kinnaur congress protest
kinnaur congress protest

By

Published : Dec 14, 2020, 9:28 PM IST

किन्नौर: जनजातिय जिला किन्नौर के रिकांगपिओं में सोमवार देर शाम अचानक जिला कांग्रेस कमेटी ने किसान कानून के विरोध में रैली निकाली जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी नहीं थी. इस रैली में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई इस रैली में जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी भी मौजूद रहे.

पुलिस जानकारी अनुसार पता चला कि सोमवार रिकांगपिओ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचायती राज चुनावों को मद्देनजर रखते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा कल्पा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें पंचायती राज के चुनावों के लिए कल्पा ब्लॉक में प्रतियाशियों का चयन किया जाना था, लेकिन इस दौरान अचानक बाजार में कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान बोल को लेकर विरोध रैली निकाली जिसकी सूचना प्रशासन को भी नहीं थी.

कानून वापस लेने की मांग

बता दें कि इन दिनों पूरे देशभर व प्रदेशभर में किसान बिल के विरोध में रैली निकाली गई, जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं थी और अचानक निकली इस रैली में विधायक किन्नौर व कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर इस कानून को वापस लेने की मांग भी की है.

ये भी पढ़ें:विदेशों की तर्ज पर हिमाचल में भी भांग की खेती को मिल सकती है मान्यता, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details