किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के दो दिन बाद रिकांगपिओ कॉलेज के मैदान में महाविद्यालय के छात्रों की चहल-पहल दिखी. बर्फबारी और तापमान में गिरावट के चलते जिला के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
रिकांगपिओ कॉलेज में बर्फबारी के बाद दिखी छात्रों की चहल-पहल, बर्फ से खेलते नजर आए स्टूडेंट्स - किन्नौर न्यूज
किन्नौर में बर्फबारी के दो दिन बाद रिकांगपिओ कॉलेज के मैदान में महाविद्यालय के छात्रों की चहल-पहल दिखी. बर्फबारी और तापमान में गिरावट के चलते जिला के शिक्षण संस्थानों में छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
बर्फ से खेलते छात्र
वाहनों की आवाजाही बंद होने के बावजूद भी जिला प्रशासन ने किन्नौर के शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित नहीं किया था. शनिवार को मौसम साफ होते ही स्कूल, कॉलेजिस के छात्रों ने शिक्षण संस्थान के मैदानों में बर्फबारी का आनंद लिया और एक दूसरे पर जमकर बर्फ के गोले फेंके.