किन्नौर:हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून तबाही लेकर आया है. बीते दिनों प्रदेश में आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है. वहीं, अब चंबा के बाद किन्नौर में भी बादल फटने की घटना सामने आई है. किन्नौर जिला के कामरू गांव के मध्य नाले में पहाड़ों में बादल फटने के चलते बाढ़ आ गई. इस बाढ़ में नाले के आसपास खड़ी कई वाहन चपेट में आ गए. हालांकि, अब तक इस बाढ़ में जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
किन्नौर जिला के कामरू गांव में आई बाढ़ के चलते कई सेब के बगीचे और मकानों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, बाढ़ के साथ नाले में बड़े-बड़े पत्थर भी आये है. जिसकी वजह से नाले के आसपास भूमि कटाव हुआ है. फिलहाल, प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. अधिकारी नुकसान का जायजा ले रहे हैं. वहीं, हांगरंग घाटी के लिटूक डोगरी, रुंनंग नाला में भी बादल फटने से बाढ़ आई, जिससे कई घरों और सेब बगीचों को भारी नुकसान हुआ है.