किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर पहाड़ी इलाके होने की वजह से यहां की सड़कें भी काफी खतरनाक हैं. ऐसे में इन सड़कों पर अब तक 135 सड़क हादसों में लोगों की मौत हुई है.
एसपी किन्नौर एसआर राणा ने कहा कि पिछले तीन चार वर्षों में किन्नौर में सड़क हादसों के मामले काफी बढ़ गए हैं. जिसके चलते किन्नौर की सड़कों पर वाहन दुर्घटना से लोगों की मौतें हुई हैं. जिसका कारण किन्नौर में पहाड़ी व खतरनाक इलाके हैं. कई बार वाहन अनियंत्रित होते है और कई लोग शराब के नशे में भी इन हादसों के शिकार हो रहे हैं.