हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मौसम के बिगड़ते मिजाज ने बढ़ाई बागवानों की मुश्किलें, गिर सकते हैं सेब के दाम - worse

किन्नौर में सेब के साइज न बढ़ने और कलर न आने की वजह से बागवानों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. बारिश और ठंड के चलते इनमें इजाफा नहीं हो रहा है.

apple trees

By

Published : Aug 6, 2019, 2:36 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में हर साल निचले क्षेत्रों में सेब का तुड़ान अगस्त महीने में शुरू हो जाता था, लेकिन इस साल मौसम के बिगड़ते मिजाज के चलते सेब के साइज और कलर नहीं आ रहे. इसके चलते किन्नौर के बागवानों में चिंता बढ़ गई है.

सेब के पेड़

बीते साल अगस्त में किन्नौर के निचले क्षेत्रों के सेब मंडी तक पहुंच चुके थे, लेकिन इस साल निचले क्षेत्रों में भी सेब में कलर और साइज की समस्या उत्पन्न हो गई है जबकि ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी सेब बिल्कुल कच्चे अवस्था में हैं. इस कारण आने वाले महीनों में मंडी में सेब के दाम गिरने के आसार भी बढ़ जाते हैं.

सेब के पेड़

बता दें कि इस साल पहली बार सेब की फसल अधिक मात्रा में है, लेकिन बारिश और ठंड के चलते सेब के साइज में इजाफा नहीं हो रहा. ऐसे में बागवानों की परेशानी बढ़ गई है और सेब के सही समय पर सीजन न लगने से मंडी में अच्छे दाम न मिलने की चिंता भी सत्ता रही है.

सेब के पेड़

ये भी पढे़ं- सरपारा में पर्यटन की अपार संभावनाएं, लोगों ने की विकसित करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details