किन्नौर: जिला किन्नौर में हर साल निचले क्षेत्रों में सेब का तुड़ान अगस्त महीने में शुरू हो जाता था, लेकिन इस साल मौसम के बिगड़ते मिजाज के चलते सेब के साइज और कलर नहीं आ रहे. इसके चलते किन्नौर के बागवानों में चिंता बढ़ गई है.
बीते साल अगस्त में किन्नौर के निचले क्षेत्रों के सेब मंडी तक पहुंच चुके थे, लेकिन इस साल निचले क्षेत्रों में भी सेब में कलर और साइज की समस्या उत्पन्न हो गई है जबकि ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी सेब बिल्कुल कच्चे अवस्था में हैं. इस कारण आने वाले महीनों में मंडी में सेब के दाम गिरने के आसार भी बढ़ जाते हैं.