हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर: अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी पिकअप, युवक की मौत - किन्नौर में सड़क दुर्घटना

हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रेफर किया गया, लेकिन आधे रास्ते में इसने दम तोड़ दिया.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन.

By

Published : Feb 16, 2019, 1:41 PM IST

शिमला/रामपुर: जिला किन्नौर में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. किन्नौर के उरनी सड़क पर देर रात पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खड्ड में जा गिरी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रेफर किया गया, लेकिन आधे रास्ते में इसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार उरनी गांव निवासी साहिल (22) पुत्र पदम सेन पिकअप से परिजनों को लाने गांव से चार किलोमीटर दूर कुटानो जा रहा था, इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा.

हादसे में साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया. टापरी अस्पताल में इलाज के बाद रामपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में इसने दम तोड़ दिया. टापरी थाना प्रभारी अमर सिंह ने कहा कि घटना की सूचना पर टापरी थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details