हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ कॉलेज में ABVP का अनशन खत्म, एसडीएम कल्पा ने दिया मांगों को पूरा करने का आश्वासन - अनशन

रिकांगपिओ कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं के अनशन को तुड़वाने के लिए प्रशासन की ओर से एसडीएम कल्पा कॉलेज पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा.

किन्नौर

By

Published : Aug 9, 2019, 8:32 PM IST

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ महाविद्यालय में अनशन पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का शुक्रावार को एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने अनशन तुड़वाया. बता दें कि एबीवीपी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर प्रशासन और प्रदेश सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे.

वहीं प्रशासन की ओर से शुक्रवार को एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा कॉलेज पहुंचे. एसडीएम ने उनकी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ अनशन को भी तुड़वाया.

रिकांगपिओ कॉलेज में ABVP का अनशन खत्म

एबीवीपी किन्नौर के संयोजक अभिषेक माथस ने बताया कि फिलहाल प्रशासन की ओर से एसडीएम कल्पा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनकी सारी मांगे पूरी की जाएगी. अगर समय पर मांगे पूरी नहीं हुई तो दोबारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: विकास कार्यों की सलाह के साथ MLA और MP देंगे पैसे, नगर निगम धर्मशाला ने जारी किए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details