किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिब्बा कंडे में शनिवार को पहाड़ों से ग्लेशियर आने से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, सोमवार को राजस्व विभाग की टीम भारी बर्फबारी में भी रिब्बा कंडे में लोगों के नुकसान का जायजा लेने पहुंची. नायब तहसीलदार मुरंग राजेश ने बताया कि ग्लेशियर आने व बर्फीले तूफान से रिब्बा कंडे में 15 गौशाला 15 दोगरी, 5 रिहायशी मकान, करीब 2507 सेब के पेड़ों का नुकसान हुआ है. जिसमें रिब्बा कंडे में कुल 60 लाख का नुकसान हुआ है.
बता दें कि रिब्बा कंडे में पिछले वर्ष भी ग्लेशियर व बर्फीले तूफान से लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ था. भारी बर्फबारी के दौरान रिब्बा कंडे की पहाड़ियों पर सफेद धूल उड़ती रहती है और हर वर्ष इस स्थान पर कुछ न कुछ नुकसान होता रहता है. रिब्बा के प्रधान प्रेम नेगी ने बताया कि सर्दियों में इस स्थान पर ग्लेशियर व बर्फीले तूफान से स्थानीय लोगों के सेब के बगीचे, दोगरी व अन्य कीमती चीजों को नुकसान होता है. वहीं, गर्मियों में बारिश के दौरान ठीक इसी नाले के आसपास बाढ़ आने से लोगों को उनके आशियाने, बगीचे व सार्वजनिक भवनों को भी भारी नुकसान होता रहता है.