किन्नौरः जनजातीय जिला में अब तक बाहरी राज्यों से 500 लोगों ने जिला में प्रवेश किया है. ऐसे में जिला में अब लोगों की चिंता बढ़ गयी है. इनमें से अधिकतर लोग रेड जोन से आये हैं, हालांकि इन सब की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है और सबको होम क्वारंटाइन में रखा गया है.
जिला दण्डाधिकारी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि अब तक जिला में जितने भी लोग बाहरी राज्यों से आए हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों को इनकी देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है साथ ही जिस गांव में किसी व्यक्ति के पास घर में कमरे की दिक्कत हो और बाहरी इलाकों से आने के बाद होम क्वारंटाइन में परेशानी आए तो ऐसे लोगों के लिए भी प्रशासन ने कुछ बड़े होटल, सार्वजनिक भवनों को अपने अधीन किया है.