धर्मशाला: पठानकोट-मंडी एनएच पर पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत गांव घटनालू में टेंपू और बाइक की आपसी भिड़ंत में युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पठानकोट-मंडी NH पर टेंपो और बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत - सड़क दुर्घटना
पठानकोट-मंडी NH पर टेंपो और बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत
जानकारी के अनुसार हादसे में बाइक सवार मनोहर लाल (34) निवासी भनाला तहसील शाहपुर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल शाहपुर ले जाया गया. जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया, लेकिन दोपहर बाद टांडा कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई.
थाना प्रभारी राकेश चंद ने मामले की पुष्टि करते हए कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, टैम्पो चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.