हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देहरा के बिल्ला दा भरो में 27 वर्षीय युवक से 68 ग्राम चरस बरामद - kangra latest news

देहरा थाना के डीएसपी अंकित शर्मा ने कहा कि उपमंडल देहरा के अंतर्गत बलाहर के निकटवर्ती गांव बिल्ला दा भरो में गुरुवार देर सायं 68 ग्राम चरस के साथ देहरा पुलिस ने 27 वर्षीय सेहरी निवासी आरोपी युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

Youth arrested with 68 grams of charas in dehra
फोटो

By

Published : Mar 4, 2021, 10:51 PM IST

देहराःउपमंडल देहरा के अंतर्गत बलाहर के निकटवर्ती गांव बिल्ला दा भरो में गुरुवार देर सायं 68 ग्राम चरस के साथ देहरा पुलिस ने 27 वर्षीय सेहरी निवासी एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

आरोपी ने भागने का किया था प्रयास

मामले की पुष्टि करते हुए देहरा थाना के डीएसपी अंकित शर्मा ने कहा कि गुरुवार देर सायं हर रोज की तरह देहरा पुलिस से एसएचओ कुलदीप सिंह एवं अन्य पुलिस दल-बल गश्त पर थे कि अचानक बिल्ला दा भरो से पैदल गुजर रहे युवक को पुलिस ने रोका. आरोपी पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा, तो पुलिस ने उसका पीछा किया और 68 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया.

डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को विभिन्न धाराओं सहित गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा का राजा और सिरमौर की रानी, पढ़ें देईजी साहिबा मंदिर की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details