देहराःउपमंडल देहरा के अंतर्गत बलाहर के निकटवर्ती गांव बिल्ला दा भरो में गुरुवार देर सायं 68 ग्राम चरस के साथ देहरा पुलिस ने 27 वर्षीय सेहरी निवासी एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
आरोपी ने भागने का किया था प्रयास
देहराःउपमंडल देहरा के अंतर्गत बलाहर के निकटवर्ती गांव बिल्ला दा भरो में गुरुवार देर सायं 68 ग्राम चरस के साथ देहरा पुलिस ने 27 वर्षीय सेहरी निवासी एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
आरोपी ने भागने का किया था प्रयास
मामले की पुष्टि करते हुए देहरा थाना के डीएसपी अंकित शर्मा ने कहा कि गुरुवार देर सायं हर रोज की तरह देहरा पुलिस से एसएचओ कुलदीप सिंह एवं अन्य पुलिस दल-बल गश्त पर थे कि अचानक बिल्ला दा भरो से पैदल गुजर रहे युवक को पुलिस ने रोका. आरोपी पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा, तो पुलिस ने उसका पीछा किया और 68 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया.
डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक को विभिन्न धाराओं सहित गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-कांगड़ा का राजा और सिरमौर की रानी, पढ़ें देईजी साहिबा मंदिर की कहानी