हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स मीट पर बोली यामी गौतम, मुझे हिमाचली होने पर गर्व - ईटीवी भारत

धर्मशाला में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें हिमाचली होने पर गर्व है.

Yami Gautam on investors meet

By

Published : Nov 7, 2019, 11:33 PM IST

धर्मशाला: धर्मशाला के पुलिस मैदान में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उद्घाटन समारोह में पहुंचे. वहीं, इन्वेस्टर्स मीट के आयोजन पर ब्रांड एंबेसडर बनाई गई बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

इन्वेस्टर्स मीट को लेकर यामी गौतम ने कहा कि हिमाचल में इन्वेस्टर्स मीट का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाना उनके लिए मान और सम्मान की बात है. यामी गौतम ने कहा कि उनके दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई.

वीडियो.

वहीं, प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के काम की उन्होंने प्रशंसा भी की. यामी गौतम ने कहा कि हिमाचली होने के नाते बहुत गर्व की बात है कि उन्हें इस कार्यक्रम को लेकर एंबेसेडर बनाया गया है.

वहीं, यामी गौतम ने कहा कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से प्रदेश को और बल मिलेगा और प्रदेश की तरक्की होगी. प्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण हो इसको लेकर यामी गौतम ने कहा कि प्रदेश में टैलेंट हर जगह भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में ही बसी हुई है, इसीलिए फिल्म इंडस्ट्री को डिवाइड नहीं किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details