हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Assembly Session: तपोवन में सम्पन्न हुआ विधानसभा का सत्र, कुल 33 घंटे चली सदन की कार्यवाही - Himachal Pradesh News in Hindi

Himachal Assembly Session: हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शनिवार को सम्पन्न हो गया है. सदन की कार्यवाही कुल 33 घंटे चली और इसकी उत्पादकता 130 प्रतिशत रही. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Assembly Session
Himachal Assembly Session

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 8:23 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 8:57 PM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 14वीं विधानसभा का चौथा सत्र सफलता के साथ संपन्न हुआ है. पठानिया ने कहा कि यह सत्र 19 दिसंबर, 2023 को 11 बजे शुरू हुआ था. इस सत्र में कुल 5 बैठकें आयोजित की गई. सदन की कार्यवाही कुल 33 घंटे चली और इसकी उत्पादकता 130 प्रतिशत रही. पठानिया ने कहा कि सत्र के प्रथम दिन जहां पर नव नियुक्त मंत्री परिषद के सदस्यों का परिचय करवाया गया. वहीं, स्वर्गीय बाल कृष्ण चौहान के प्रति शोकोदगार व्यक्त किए गए प्रथम दिन ही दोनों पक्षों की आम सहमति से विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ. जिसमें सदस्य विनय कुमार को सर्वसम्मति से विधानसभा उपाध्यक्ष चुने गए. उन्होंने कहा कि इस सत्र में सदस्यों द्वारा 471 प्रश्न सरकार से पूछे गए थे. जिसमें 348 प्रश्न तारांकित (online 286, offline 62) औथर 123 अतारांकित प्रश्न (online 109, offline 14), इस सत्र के दौरान कुल 260 तारांकित और 119 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाओं पर सरकार द्वारा उत्तर उपलब्ध करवाए गए.

पठानिया ने कहा कि इनमें नियम 1 के अन्तर्गत विषयी पर विस्तृत चर्चा की गई. इसके अतिरिक संवत में नियम 2 के तहत 5 विषयों पर और नियम 3 के अन्तर्गत विषय पर सार्थक चर्चा की गई. नियम 101 के अन्तर्गत 5. नियम 102 के अन्तर्गत नियम 100 के अन्तर्गत 7 और नियम 324 के अन्तर्गत 7 विषयों पर सार्थक चर्चा की गई. सभा की समितियों के 41 प्रतिवेदन सभा में उपस्थापित किए गए. इसके अतिरिक्त मंत्रियों द्वारा अपने अपने विभागों से सम्बन्धित दस्तावेज भी सभा पटल पर रखे गए और महत्वपूर्ण वक्तया भी दिए गए.

पठानिया ने कहा कि सदस्यों से प्रश्नों के माध्यम से जो सूचनाएं प्राप्त हुई थी वह मुख्यतः प्रदेश में हाल ही में भारी वर्षा और प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई स्थिति सरकार द्वारा आपदा से निपटने के लिए किए गए प्रयासों, सड़कों की दयनीय स्थिति तथा उसकी बहाली, स्वीकृत सड़कों की DPR's, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों इत्यादि का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पदपूर्ति, पर्यटन, उद्यान, राजस्व, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों, सौर ऊर्जा, परिवहन व्यवस्था पर आधारित थी.

इसके अतिरिक्त माननीय सदस्यों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को भी सदन में प्रमुखता से उठाया तथा सरकार से आश्वासन भी प्राप्त किए सत्र के दौरान मेरा भरसक प्रयास रहा कि सत्र की कार्यवाही सौहादपूर्ण वातावरण में चले. पठानिया ने सदन की कार्यवाही सम्पन्न होने पर माननीय मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष तथा उप-मुख्यमंत्री सहित संसदीय कार्यमंत्री का भी धन्यवाद किया. जिनकी वजह से वे सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संचालित कर पाए. इसके साथ ही उन्होंने विधान सभा उपाध्यक्ष सहित सदस्यों सहित विधान सभा के सचिव और समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों/ कर्मचारियों तथा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में सीएम व मंत्रियों की कोठियों पर खर्च हुए 4.30 करोड़ रुपए, कुल 9 कोठियों की हुई मरम्मत

Last Updated : Dec 23, 2023, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details