हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ाः नगर निकायों के मतगणना के उपरांत विजेता घोषित, सभी जगह शांतिपूर्व पूरी हुई प्रक्रिया - PANCHAYAT ELECTION

आज जिला कांगड़ा में हुए नगर निकायों के मतदान के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. यहां चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई. सभी नगर परिषद और नगर पंचायतों में मतदान के बाद जीते हुए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये गये हैं.

counting of municipalities
counting of municipalities

By

Published : Jan 10, 2021, 11:06 PM IST

धर्मशाला:उपायुक्त राकेश प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला में हुए नगर निकायों के मतदान के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि सभी जगह पर मतदान और मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई.

नगर परिषद देहरा
उन्होंने बताया कि नगर परिषद देहरा के वार्ड नंबर-1 राजगढ सुरेश चंद़, वार्ड नंबर-2 अमरपुरी से ज्ञान चंद, वार्ड नंबर-3 हनुमान मंदिर से सुनिता कुमारी, वार्ड नंबर-4 गायत्री मंदिर से दीपिका, वार्ड नंबर-5 डंडेया दा पीपल से वंदना, वार्ड नंबर-6 शिव मंदिर से सुनिता शर्मा और वार्ड नंबर-7 कंजूपीर से मलकीयत परमार विजयी घोषित किए गए.

नगर परिषद ज्वालामुखी

नगर परिषद ज्वालामुखी के वार्ड नंबर-1, देवी तालाब से मीरा, वार्ड नंबर-2 अर्जुन नागा से धर्मेन्द्र, वार्ड नंबर-3 मालीवाड़ा मोहल्ला से विमल कुमार, वार्ड नंबर-4 गीता भवन से मनु शर्मा, वार्ड नंबर-5 गणेश कालोनी बबली शर्मा, वार्ड नंबर-6 अष्टभुजा से रीपाली, वार्ड नंबर-7 इंदिरा कॉलोनी से शिव कुमार विजयी रहे.

नगर परिषद नगरोटा-बगवां

नगर परिषद नगरोटा-बगवां के वार्ड नंबर-1 राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल से सीमा कुमारी, वार्ड नंबर-2 दीवान बाग से हेम लता, वार्ड नंबर-3 शारदा मंदिर से नरेश वरमानी, वार्ड नंबर-4 रेलवे स्टेशन से स्वर्णा कुमारी, वार्ड नंबर-5 अस्पताल से मधु शर्मा, वार्ड नंबर-6 सरोत्री से नवयोग, वार्ड नंबर-7 राधा कृष्ण से रजनी बस्सी विजय रहे.

नगर पंचायत शाहपुर

नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर-1 सिहोलपुरी से उषा देवी, वार्ड नंबर-2 हाड़ा से उष्मा देवी, वार्ड नंबर-3 झुलाड से आजाद कुमाऱ, वार्ड नंबर-4 शाहपुर से शुभम ठाकुर, वार्ड नंबर-5 चन्दरूह से निशा देवी, वार्ड नंबर-6 गोरड़ा से किरण और वार्ड नंबर-7 मझियार से विजय सिंह विजयी रहे.

नगर परिषद नूरपुर

उपायुक्त ने बताया कि कि स्थानीय निकाय हेतु आज हुए मतदान में नूरपुर नगर परिषद के तहत 9 वार्डों के लिए नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि वार्ड-9 में दोनों प्रत्याशियों द्वारा 269-269 मत प्राप्त करने पर विजेता का फैसला पर्ची से किया गया. जिसमें शिवानी शर्मा को विजयी घोषित किया गया.

वार्ड एक से विजेता करनैल सिंह को 195, जगदीश कुमार को 185, मनोहर लाल को 145 जबकि मुलख राज को 18 तथा नोटा में 2 मत पड़े. वार्ड दो से विजेता रजनी महाजन को 375 तथा वीना महाजन को 327 जबकि नोटा में तीन मत पड़े. वार्ड तीन से विजयी प्रवेश को 341, कुलभूषण को 201, शिव सिंह को 110 जबकि विनोद को 29 तथा नोटा में चार मत पड़े.
वार्ड चार से विजेता गौरव महाजन को 252 तथा विनोद कुमार को 154 जबकि नोटा में तीन मत पड़े. वार्ड पांच की विजेता मीनाक्षी को 402, प्रोमिला कुमारी को 221 तथा नोटा में आठ मत पड़े. वार्ड छः की विजेता सोनिया को 337, रंजना को 304 तथा नोटा में चार मत पड़े. वार्ड सात से विजेता विनय कुमार को 318, शिव राज को 267, मैदान लाल को 124 जबकि मदन लाल को 124 तथा नोटा में 10 मत पड़े. वार्ड आठ के विजेता अशोक कुमार को 416, चंद्रेश्वर गुप्ता को 201 वोट मिले. वार्ड नौ में दोनों प्रत्याशियों को 269-269 वोट मिलने पर जहां विजेता का फैसला पर्ची से हुआ वहीं नोटा में भी दो मत पड़े.

नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला
उन्होंने बताया कि नगर पंचायत बैजनाथ-पपरोला के वार्ड नंबर-1 कस्बा बैजनाथ से वेदना कुमारी, वार्ड नंबर-2 बैजनाथ(1) से रितू, वार्ड नंबर-3 बैजनाथ(2) से अमित कपूर, वार्ड नंबर-4 गिरथोली से चंपा, वार्ड नंबर-5 पतेहड़ से विनोद कुमार, वार्ड नंबर-6 उस्तेहड़ से कांता देवी, वार्ड नंबर-7 कस्बा पपरोला(1) से अनिता सूद, वार्ड नंबर-8 कस्बा पपरोला(2) से राजन कुमार, वार्ड नंबर-9 कोठी से राजेश कुमार, वार्ड नंबर-10 पपरोला से मुकेश कुमार और वार्ड नंबर-11 पपरोला खास से आशा देवी विजयी घोषित की गईं.


नगर परिषद कांगड़ा

उपायुक्त ने बताया कि नगर परिषद कांगड़ा के वार्ड नंबर-1 महात्मा गांधी मेमोरियल लाईब्रेरी से प्रेम सागर विजय रहे. वार्ड नंबर-2 लाभेश्वर महादेव से सुमन विजय रहीं, वार्ड नंबर-3 उजाड़ी महोदव से पुष्पा देवी विजयी रहीं, वार्ड नंबर-4 गुप्त गंगा से अनुराधा, वार्ड नंबर-5 मिशन से सौरभ, वार्ड नंबर-6 शक्ति गली से राज कुमारी, वार्ड नंबर-7 बज्रेश्वरी माता मंदिर से कोमल शर्मा, वार्ड नंबर-8 आर्य समाज से अशोक शर्मा, वार्ड नंबर-9 तहसील से रेणु शर्मा विजय घोषित की गईं.

नगर पंचायत ज्वाली

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत ज्वाली के वार्ड नंबर-1 भनेई से पूजा रानी, वार्ड नंबर-2 मकराहन से अजय विवेक पठानिया, वार्ड नंबर-3 लब से सुषमा देवी, वार्ड नंबर-4 केहरियां(1) से जगपाल सिंह, वार्ड नंबर-5 केहरियां(2) से तिलक राज, वार्ड नंबर-6 ज्वाली(1) से मीनू बाला, वार्ड नंबर-7 ज्वाली(2) से सीमा, वार्ड नंबर-8 ज्वाली(3) से राजिन्द्र कुमार और वार्ड नंबर-9 घन से पुष्पा देवी विजयी रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details