धर्मशाला: धर्मशाला के पुलिस मैदान में चल रही वाइल्ड लाइफ गार्ड की भर्ती में युवाओं का जोश कम देखने को मिला रहा है. जिले में वाइल्डलाइफ गार्ड की 6 वैकेंसी हैं. ये भर्ती प्रक्रिया तीन दिन तक चलेगी.
वाइल्ड लाइफ गार्ड की भर्ती में नहीं दिख रहा युवाओं का जोश, कम संख्या में पहुंच रहे प्रतियोगी - वाइल्ड लाइफ गार्ड की भर्ती
धर्मशाला के पुलिस मैदान में चल रही वाइल्ड लाइफ गार्ड की भर्ती तीन दिन तक चलेगी. भर्ती में युवाओं का जोश कम देखने को मिला रहा है.
जानकारी के अनुसार, वाइल्ड लाइफ गार्ड की भर्ती के लिए 750 युवाओं ने आवेदन किया है. बता दें कि तीन दिनों तक चलने वाली इस भर्ती का गुरुवार को दूसरा दिन था. जिसमें 250 युवाओं को बुलाया गया था, लेकिन केवल 110 युवाओं ने ही भाग लिया. इनमें से 30 युवाओं को शारीरिक दक्षता को उत्तीर्ण किया गया है. जिसमें तीन लड़कियां और 27 लड़के शामिल हैं, जो कि अब लिखित परीक्षा में भाग लेंगे.
वाइल्ड लाइफ अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने कहा कि ये भर्ती तीन दिन तक चलेगी. उन्होंने कहा कि हर दिन 250 युवाओं को बुलाया जा रहा है, लेकिन भर्ती प्रक्रिया के लिए काफी कम युवा पहुंच रहे हैं.