पालमपुर/कांगड़ाः हिमाचल कृषि विश्विद्यालय पालमपुर में लीची के उत्पादन और मार्केटिंग पर वेबिनार का आयोजन किया गया. इसमें कृषि विवि के कुलपति और वैज्ञानिकों सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की. विशेषज्ञों ने बीते वर्षों के दौरान कुछ प्रदेशों में लीची से चमकी बुखार होने जैसी बातों पर चर्चा की और इस अवधारणा को खारिज किया.
जानकारों ने बताया कि यह अवधारणा है जिसे लेकर किसान, बागवान व लोगों को जागरूक करना होगा. लीची में पौष्टिक गुण पाए जाते हैं और यह शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है. प्रदेश में करीब 6 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में लीची की पैदावार होती है, लेकिन इसका विपणन को व्यवस्थित करने की जरूरत है.
विषेशज्ञों ने केंद्र सरकार के आह्वान के अनुसार फॉर्मर-प्रोडयूसर ऑर्गेनाइजेशन के गठन पर चिंतन किया. वेबिनार का आयोजन के बारे में विवि के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने कहा कि बिहार लीची के उत्पादन का अग्रिम राज्य है और बीते सालों में वहां लीची से चमकी बुखार होने की बात उठी थी जोकि एक अवधारणा है. इसके लिए लोगों को जगरूक करना होगा की लीची खाने से चमकी बुखार नहीं होता है.