हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive: धर्मशाला उपचुनाव पर बोले परमार, 21 अक्टूबर को बनेगा नया रिकॉर्ड - Vipin Parmar on Dharamshala by-election

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने ईटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश की दोनों विधानसभा में भाजपा जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पिछले दो सालों में विकास हुआ है. साथ ही सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर काम कर रही है.

vipin singh parmar exclusive interview

By

Published : Oct 8, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 7:29 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश की दो विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गर्माहट तेज हो चुकी है. वहीं अगर धर्मशाला विधानसभा की बात की जाए तो भाजपा धर्मशाला विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभारी बनाये गए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने ईटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश की दोनों विधानसभा में भाजपा जीत हासिल करेगी.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि धर्मशाला में भाजपा पूरी तरह से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि दो महीने से पहले ही तैयारियां शुरू कर दी थी. कांग्रेस के मुद्दों की राजनीति पर परमार ने कहा कि जय राम ठाकुर के नेतृत्व में पिछले दो सालों में विकास हुआ है. साथ ही सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर मुद्दे पर काम कर रही है.

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार की ईटीवी भारत से खास बातचीत.

धर्मशाला में बन रहे त्रिकोणीय मुकाबले पर परमार ने कहा कि धर्मशाला में कोई त्रिकोणीय मुकाबला नहीं है. यहां पर सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही मैदान में है. उन्होंने कहा कि लड़ाई अंतिम समय तक लड़ी जानी चाहिए. हमारा लक्ष्य 'मेरा पोलिंग बूथ सबसे मजबूत' पर काम कर रहे हैं. मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा भाजपा में भी उम्मीदवार बहुत थे और वो सब विशाल नेहरिया के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राकेश चौधरी को समझाया गया लेकिन उन्हें हमारी बात पसंद नहीं आई होगी.

भाजपा के जीत पर रखे 20 हजार के लक्ष्य पर परमार ने कहा कि छोटा सा प्रदेश रिकॉर्ड बनाने में सबसे से आगे है. उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को भी नया रिकॉर्ड बनेगा. धर्मशाला में भाजपा 20 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जीतेगी.

ये भी पढ़ें: यहां नहीं होता रावण दहन, दशहरा मनाने वाले की हो जाती है मौत!

Last Updated : Oct 8, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details