हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार महिला प्रधान, विजिलेंस टीम ने बिछाया था जाल

पंचायत प्रधान पर आशा देवी आरोप है कि उसने गांव के एक ठेकेदार से थाती गांव को जाने वाली सड़क की कटिंग के एवज में 5 लाख रुपये की पेमेंट पिछले कई दिनों से रुकी पड़ी थी. प्रधान इस पेमेंट को लेकर आनाकानी कर रही थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : May 30, 2019, 9:17 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के उपमंडल बैजनाथ की पंचायत संसाल की प्रधान आशा देवी पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि धर्मशाला से आई विजिलेंस की टीम ने आशा देवी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

एसपी ऑफिस

महिला प्रधान पर पेमेंट करने के ऐवज में एक लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है. ठेकेदार ने इससे संबंधित शिकायत विजिलेंस विभाग धर्मशाला को की थी. जिस पर विजिलेंस विभाग की टीम के साथ पंचायत प्रधान आशा देवी को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. विजिलेंस टीम ने आरोपी महिला प्रधान आशा देवी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए संसाल में ही जाल बिछाया था.

विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए महिला प्रधान को किया गिरफ्तार

विजिलेंस विभाग के एसपी अरुल कुमार ने बताया कि महिला प्रधान आशा देवी को हिरासत में लेने के बाद भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. महिला प्रधान को भ्रष्टाचार मामले की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

पढ़ें- फीस जमा न करवाने पर निजी स्कूल ने 6 बच्चों को निकाला, अभिभावकों ने DC से मांगी मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details