कांगड़ा:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में (Union Minister Smriti Irani rally in Indora) भाजपा प्रत्याशी रीता धीमान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कड़े सवाल दागे. उन्होंने कहा की यह कोई साधारण चुनाव नहीं है, जो व्यक्ति इसे साधारण चुनाव समझ रहा है, उसे अमेठी की ओर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार अमेठी की सीट से एक छत्र राज करता आ रहा था, रिवाज था कि उस खानदान में जो भी पैदा होता था, वह यह मान कर चलता था कि अमेठी की सीट से चुनाव लड़ना है. लेकिन भाजपा ने यह रिवाज बदला.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस पार्टी के नेताओं में घमंड हो गया है कि रिवाज नहीं बदलेगा. लेकिन हिमाचल में रिवाज बदलेगा और कमल जरूर खिलेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी साधारण, सामान्य परिवारों की पार्टी है. युवराज व महारानी की तरह राजघराने की पार्टी नहीं. यह भारत की जनता है, जिसने कांग्रेस के उस रिवाज को बदला और एक गरीब मां के चाय बेचने वाले बेटे को देश का प्रधानमंत्री बनाया. (Himachal election 2022).
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को यह लगता था कि सत्ता उनकी अपनी बपौती है, बार-बार कांग्रेस पार्टी के नेता यह कहते रहे कि हिंदुस्तान उनकी वजह से आजाद हुआ, लोकतांत्रिक बना तो उनकी वजह से. आज युवराज यात्रा पर निकले हैं और गौहत्या करने वाले, भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करने वाले पापियों की पीठ थपथपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल बाबा हिमाचल इसलिए नहीं आ रहे हैं कि यदि वे यहां आए तो एक-एक फौजी का परिवार उनसे हिसाब मांगेगा.(Smriti Irani on Rahul Gandhi).
उन्होंने इंदौरा में कांग्रेस की हुई सभा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सुना है कि प्रतिभा सिंह पूछ रही थी कि मोदी ने किया ही क्या है? यदि उनके विकास कार्यों को गिनाना शुरु करेंगे तो कांग्रेस दोबारा पूछना भूल जाएगी उन्होंने क्या-क्या किया है. एक समय था जब राम मंदिर बनाने की बात पर कांग्रेस के लोग तंज कसते थे, आज पश्चिम बंगाल में जब बेटी जय श्रीराम कहती है तो उसे घर से उठा लिया जाता है और केरल में जब एक रिक्शा चालक जय श्रीराम कहता है तो उसका हाथ और पांव काट दिया जाता है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल एक प्रत्याशी का चुनाव नहीं है. यह चुनाव उन अधर्मियों के विरुद्ध है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता इस चुनाव में हिसाब पूरी करेगी और मतदान वाले दिन कमल के निशान का बदन दबाएगी.
ये भी पढ़ें:करसोग में सचिन पायलट की जनसभा आज, कांग्रेस के ये तीसरी रैली