हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का फायदा उठा रहे हैं चोर, 1 हफ्ते में दूसरे शराब के ठेके पर किया हाथ साफ - kangra police

कांगड़ा के इंदौरा में चोर लॉकडाउन का फायदा उठा कर शराब के ठेकों को निशाना बना रहे हैं. शराब के ठेके में चोरी की वारदात को एक ही हफ्ते में दूसरी बार अंजाम दिया गया है. हालांकि शराब के ठेके के मालिकों ने सरकार से सुनसान इलाकों वाले ठेकों के लिए स्टाफ रखने की इजाजत भी मांगी थी, लेकिन सरकार की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

theft at liquor store during  in kangra
इन्दौरा के शराब के ठेकों में चोरी

By

Published : Apr 11, 2020, 7:48 AM IST

कांगड़ाः कोरोना वायरस से बचने के लिए हिमाचल में भी सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है, ताकि लोग घरों से बाहर न निकले और कोरोना वायरस से बचे रहें, लेकिन कुछ एक असमाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

जिला के इन्दौरा क्षेत्र में शराब के ठेके में चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए शराब के ठेकों को निशाने पर लिया है.

शराब के ठेके में चोरी का यह मामला ठेकेदार हंसराज मैसर्ज के यूनिट नंबर 39 की दुकान इंदपूर में सामने आया है. यहां ठेके की टीननुमा दीवार को काट कर चोर उसमें से शराब व बियर की लगभग 18 पेटियां चोर उड़ा ले गए.

गौरतलब है कि इसी ठेकेदार हंसराज मैसर्ज की यूनिट नंबर 37 पर भी चोरों ने इसी हफ्ते चोरी को अंजाम दिया था और उस दुकान की छत को फाड़ कर चोरी की गई थी.

ठेके के मालिक रोमी ठाकुर ने बताया कि हमने सरकार से गुहार भी लगाई थी कि सुनसान जगहों पर जो ठेके हैं, वहां उनके स्टाफ को रहने की इजाजत दी जाए.

जिससे चोरी की वारदातों से बचा जा सके, लेकिन सरकार ने इस पर कोई भी अनुमति उन्हें नहीं दी. जिस वजह से आज यह घटनाएं हो रही हैं.

वहीं, थाना प्रभारी इन्दौरा सुरिंदर धीमान ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

पढ़ेंःकोविड-19 संकट: राहत बनकर आए राजस्व घाटा अनुदान के 952 करोड़, कर्ज लेने से बच गया हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details