कांगड़ाः कोरोना वायरस से बचने के लिए हिमाचल में भी सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है, ताकि लोग घरों से बाहर न निकले और कोरोना वायरस से बचे रहें, लेकिन कुछ एक असमाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
जिला के इन्दौरा क्षेत्र में शराब के ठेके में चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए शराब के ठेकों को निशाने पर लिया है.
शराब के ठेके में चोरी का यह मामला ठेकेदार हंसराज मैसर्ज के यूनिट नंबर 39 की दुकान इंदपूर में सामने आया है. यहां ठेके की टीननुमा दीवार को काट कर चोर उसमें से शराब व बियर की लगभग 18 पेटियां चोर उड़ा ले गए.
गौरतलब है कि इसी ठेकेदार हंसराज मैसर्ज की यूनिट नंबर 37 पर भी चोरों ने इसी हफ्ते चोरी को अंजाम दिया था और उस दुकान की छत को फाड़ कर चोरी की गई थी.