हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक व्यवस्था से निपटने को ज्वालाजी पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल, जाम से श्रद्धालु परेशान - Shaktipeeth

ज्वालाजी मुख्य बस स्टैंड से लेकर बोहन चौक व कांगड़ा रोड पर जाम आम देखने को मिल रहा है. हालांकि इस बीच ट्रैफिक पुलिस के कर्मी जाम को खुलवाने में पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहा है.

जाम से श्रद्धालु परेशान

By

Published : Jun 9, 2019, 5:09 PM IST

कांगड़ा/ज्वालामुखी: गर्मी की छुट्टी होने का कारण देश भर से भारी संख्या में श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी मंदिर आ रहे हैं. लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में पुवलिस नाकाम साबित हो रही है. जिससे श्रद्धालु और स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

ज्वालाजी में जाम से श्रद्धालु परेशान
ये भी पढ़ें: सेना में लेफ्टिनेंट बना सिरमौर का ये लाल, घर आने पर हुआ जोरदार स्वागतस्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा कोई दिन नहीं आ रहा है जिस दिन ज्वालाजी में जाम न लगे. ज्वालाजी मुख्य बस स्टैंड से लेकर बोहन चौक व कांगड़ा रोड पर जाम आम देखने को मिल रहा है. हालांकि इस बीच ट्रैफिक पुलिस के कर्मी जाम को खुलवाने में पूरा प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ये नाकाफी साबित हो रहा है. वही, ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे बड़े-बड़े दावे भी यहां खोखले नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा ठोस कारवाई करने की मांग उठा रहा है.
ज्वालाजी में जाम से श्रद्धालु परेशान
ये भी पढ़ें: सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़की कार, कुल्लू अस्पताल में भर्ती 6 सैलानीसबसे ज्यादा जाम शहर के मुख्य बस स्टैंड, बोहन चौक व नादौन रोड नजदीक कांगड़ा बैंक तक पेश आ रहा है, जिससे निपटने के लिए भी पुलिस को खासी मशक्त करनी पड़ रही है. जाम का मुख्य कारण बस स्टैंड से निकलने बाली बसें भी हैं जो बाहर आने के बाद भी इन्हें बेतरतीब खड़ा करती है और सवारियों को ढोने का काम करती है. इसके अलावा बाहरी राज्यों से आ रही गाड़ियां व बसें भी जाम का मुख्य कारण बन रही हैं जो अपनी बसों को बेतरतीब ढंग से यहां वहां खड़े कर रहे हैं.ये भी पढ़ें: स्वां नदी के रेत कारोबार से सरकार जुटा रही करोड़ों का राजस्व, अन्य राज्यों में भी बढ़ रही डिमांडसड़कों पर अवैध रूप से पार्क हो रहे वाहन बन रहे जाम का कारणबता दें कि स्कूलों में पड़ी छुट्टियों के बाद बाहरी राज्यों से श्रद्धालु अपने परिवार सहित प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी में पहुंच रहे हैं. भारी संख्या में ज्वालाजी आ रहे श्रद्धालुओं के चलते वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हो गया है. ऐसे में गाड़ियों के पार्क के लिए बनी पार्किंग भी शहर में कम पड़ गई है लिहाजा सड़कों पर अवैध रूप से वाहनों को पार्क किया जा रहा है, जिससे जाम की समस्या उतपन्न हो रही है.
ज्वालाजी में जाम से श्रद्धालु परेशान
ये भी पढ़ें: पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई कार, दियोटसिद्ध गुफा दर्शन करने जा रहा था परिवारइस बारे थाना प्रभारी ज्वालाजी पुरषोत्तम धीमान ने कहा कि ज्वालाजी में जाम की समस्या पेश न आए इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए है. साथ ही लोगों से भी अपील है कि वह अपने वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्क न करें व जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस का पूरा सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details