धर्मशाला:तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने गुरुवार को अपने मैक्लोडगंज स्थित आवास पर टेलीविजन के माध्यम से भारत के गणतंत्र दिवस समारोह को देखा. दलाईलामा ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट साझा इसकी जानकारी दी.
इस फोटो में दलाईलामा हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक पहाड़ी टोपी पहने हुए दिखे. दो दिनों से खराब मौसम के बीच गुरुवार को धर्मशाला में अच्छी धूप निकली. दलाई लामा ने खिली धूप में बैठकर भारत के गणतंत्र दिवस समारोह का टीवी के माध्यम से सीधा प्रसारण देखा. दलाईलामा की ओर से साझा की गई फोटो में पिछली तरफ धौलाधार की पहाड़ियों से धूप में चमकती हुई खूबसूरत बर्फीली पहाड़ियां दिखाई दे रही हैं.
धर्मगुरु दलाईलामा कई बार सार्वजनिक रूप से हिमाचल और धर्मशाला के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर साझा की गई फोटो में उन्होंने लामाओं की ओर से ली जाने वाली लाल रंग की शॉल ओढ़ी हुई थी. पहाड़ी टोपी के साथ लाल रंग के लिबास में शेयर की गई फोटो को उनके अनुयायियों द्वारा खूब पसंद और शेयर किया गया.