कांगड़ा:ग्लोबल सिटी मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा टेंपल में कोविड के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से जनता के नाम उनके उपदेशों की कड़ी शुरू की गई है, जिन्हें आम बोलचाल की भाषा में दलाईलामा की टीचिंग्स कहा जाता है. दलाई लामा के उपदेशों की कड़ी के शुरू होते ही देश विदेश में रहने वाले उनके अनुयायियों में खुशी की लहर है. देश-विदेश से सैकड़ों अनुयायियों ने आना भी शुरू कर दिया है. (ibetan spiritual leader Dalai Lama) (Dalai Lama)
आज शुक्रवार को दलाई लामा अपने निवास स्थान शुगलगखांग से टेंपल तक पैदल ही आए. इस दौरान देश-विदेश से पहुंचे अनुयायियों में उनके दर्शन किए. दलाई लामा ने भी आए हुए अपने तमाम अनुयायियों को निराश नहीं किया और सबका हाथ हिलाकर अभिवादन किया. उसके बाद टीचिंग स्थान पर बैठकर अपने सभी अनुयायियों का उन्हें अभिवादन करते हुए बौद्ध धर्म की शिक्षा पर बात की और दुनिया में शांति पर अपने विचार प्रकट किए. (Global City Mcleodganj)