हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निर्वासित तिब्बती सरकार का जैकमा पर बड़ा बयान, कहा: चीन में खिलाफत का होता है यही हश्र - तिब्बती सरकार के डिप्टी स्पीकर की चीनी नागरिकों को अपनी सरकार से बचकर रहने की सलाह

निर्वासित तिब्बती सरकार के डिप्टी स्पीकर यशी फुंत्सोक ने चीन के लोगों को उनके ही शासन अधिकारियों से आगाह रहने की नसीहत दी है. संदिग्ध हालात में मशहूर व्यवसायी अलिबाबा कंपनी के मालिक जैकमा के लापता होने के बाद चीन के लोगों को अपनी सरकार से बचकर रहने की नसीहत दी है.

Tibetan government deputy speaker advises Chinese citizens to stay away from their government
तिब्बती सरकार के डिप्टी स्पीकर की चीनी नागरिकों को अपनी सरकार से बचकर रहने की सलाह

By

Published : Jan 14, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 2:52 PM IST

धर्मशाला: निर्वासित तिब्बती सरकार के डिप्टी स्पीकर यशी फुंत्सोक ने चीन के लोगों को उनके ही शासन अधिकारियों से आगाह रहने की नसीहत दी है. दरअसल, संदिग्ध हालात में मशहूर व्यवसायी अलीबाबा कंपनी के मालिक जैकमा के लापता होने से अब चीन की शासन प्रणाली पर सवाल खड़े होने शुरु हो गये हैं.

खिलाफत करने वालों को नहीं छोड़ता चीन

निर्वासित तिब्बती सरकार के डिप्टी स्पीकर यशी फुंत्सोक ने कहा कि यह चीन ने पहली मर्तबा नहीं किया है. ऐसे मामलों को लेकर चीन दुनियाभर में किरकिरी कराता रही है. यशी फुंत्सोक ने कहा कि तिब्बत तो इसका सबसे बड़ा भुगत भोगी है, लेकिन अबकी बार उन्होंने अपने ही लोगों के साथ इस तरह का बर्ताव शुरु कर दिया है. उन्होंने कहा कि चीन के शासन अध्यक्षों की खिलाफत करने वालों का चीन में यही हश्र होता है. चीन के लोगों को ऐसी शासन प्रणाली से अब आगाह हो जाना चहिए.

वीडियो.

टिप्पणी करने के बाद से लापता हैं जैकमा

जैकमा चीनी कंपनी अलीबाबा के मालिक हैं और उनकी ओर से चीनी सरकार के खिलाफ टिप्पणी की थी. जिसके बाद जैकमा लापता हो गए. दुनियाभर में उनके करीब एक लाख कर्मचारियों ने अब उन्हें खोजना शुरु कर दिया है.

ये भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव के दिन संबंधित पंचायत में सार्वजनिक अवकाश: डीसी कांगड़ा

Last Updated : Jan 16, 2021, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details