हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, पुलिसकर्मी भी संक्रमित

कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना के तीन नए केस मिले हैं. यह तीनों दौलतपुर, पंचरुखी औप पपरोला से संबंध रखते हैं. इन तीन मामलों के साथ हिमाचल में एक्टिव केस 21 हो गए हैं.

corona positive cases found
कांगड़ा में तीन नए पॉजिटिव केस मिले

By

Published : May 12, 2020, 12:02 PM IST

Updated : May 12, 2020, 1:24 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में मंगलवार को कोरोना के तीन नए केस मिले हैं. यह तीनों दौलतपुर, पंचरुखी औप पपरोला से संबंध रखते हैं. इन तीन मामलों के साथ हिमाचल में एक्टिव केस 21 हो गए हैं. वहीं, कांगड़ा में अब एक्टिव मामले आठ हैं. इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना पाजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 62 पहुंच गया है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पुष्टि करते हुए कहा है कि इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. संक्रमित में एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. टांडा मेडिकल कॉलेज में इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पंचरुखी थाने में तैनात पुलिस कर्मचारी के संक्रमित होने से प्रशासन ने थाना अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है.

वीडियो

प्रदेश में पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने का यह पहला मामला है, लिहाजा पुलिसकर्मी की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच के साथ उसके सम्पर्क में आए लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है. तीनों संक्रमित पुरुष हैं और इनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इनमें से एक व्यक्ति जालंधर से लौटा था और एक फ्लू क्लिनिक में उपचाराधीन था.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री जांची जा रही है. गौर करने वाली बात यह है कि पिछले 1 सप्ताह में कांगड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है. कांगड़ा ब्लॉक में ही पिछले एक सप्ताह में 6 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक सगे भाई बहन भी शामिल हैं.

Last Updated : May 12, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details