धर्मशाला:तिब्बतियन यूथ कांग्रेस नेता तेंजिन सुंडू ने तिब्बत की आजादी को लेकर आज धर्मशाला से दिल्ली के लिए अपना पैदल मार्च शुरू किया. तेंजिन सुंडू ने कहा कि वर्तमान में भारत-चीन बॉर्डर पर दबाव है. इस दबाव को हल करने के लिए कोई ना कोई रास्ता निकालना होगा, लेकिन वह रास्ता लड़ाई झगड़े से बिल्कुल नहीं निकल सकता.
भारत-चीन विवाद को सुलझाने के लिए ठोस कदम की जरुरत
तेंजिन सुंडू ने कहा कि भारत और चीन दोनों परमाणु शक्ति देश हैं. दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत होगी. इसी कड़ी में वे यह पद यात्रा निकाल रहे हैं. इस पैदल यात्रा के दौरान दौरान तेंजिन सुंडू लोगों को तिब्बत में चीन द्वारा किए गए कब्जे के बारे में भी लोगों को जागरूक करेंगे.
तेंजिन सुंडू ने किया वैश्विक अभियान शुरू