इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी धर्मशाला: जिला कांगड़ा की पर्यटन नगरी धर्मशाला की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती ख्याति के मद्देनजर एविएशन कंपनी इंडिगो ने धर्मशाला में इसी महीने के शुरूआती दौर में अपनी फ्लाइट को संचालित करके यहां के लोगों को बड़ी सौगात दी है. हालांकि इस दौरान इंडिगो की इस योजना को लॉन्च किए हुए अभी पखवाड़ा भी नहीं बीता कि उनके विमानों में तकनीकि खामियां आनी शुरू हो गई हैं.
जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से सकुशल कांगड़ा एयरपोर्ट पर लैंड तो कर गई मगर जब जाने की बारी आई तो उसके पंख फड़फड़ाने लगे. यानी फ्लाइट में इस कदर तकनीकि खराबी आ गई कि फ्लाइट में बैठे तमाम यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट करना पड़ा. जिस वजह से इंडिगो फ्लाइट को यहीं एयरपोर्ट पर ही पार्क करवाना पड़ा.
एयरपोर्ट अथॉरिटी गग्गल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जहाज भी एक मशीन ही होती है और मशीन में कब कौन सी खराबी आ जाएगी कोई नहीं बता सकता, यहां इंडिगो के साथ भी ऐसा ही हुआ है. उन्होंने कहा कि गनिमत ये है कि ये सब एयर स्ट्रिप पर जाने से पहले ही भांप लिया गया, क्योंकि हवा में अगर कोई खराबी आती तो फ्लाइट लैंफ्टिनेंट पायलट के सामने चुनौति ज्यादा बढ़ सकती थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल दिल्ली से तुरंत मैकेनिक और कल पुर्जों को मंगवाकर तकनीकि खामी को दूर किया जा रहा है और जल्द ही ये फ्लाइट उड़ने के काबिल हो जायेगी. वहीं उन्होंने लोगों से यूं पैनिक न होने की भी अपील की है.
गौरतलब है कि दिल्ली से 26 मार्च को वर्चुअली माध्यम से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए पहली इंडिगो एयरलाइन को हरी झंडी दिखाई थी. 26 मार्च को पहली बार कांगड़ा एयरपोर्ट पर 78 सीटर विमान उतरा था.
ये भी पढे़ं:Delhi-Kangra IndiGo Flight: कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए IndiGo ने शुरू की हवाई सेवा, केंद्रीय मंत्रियों ने वर्चुअली दिखाई हरी झंडी