हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पार्किंग की समस्या को लेकर ज्वालामुखी टैक्सी यूनियन ने डीसी कांगड़ा को सौंपा मांग पत्र, मिला ये आश्वसन

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सभी चालकों को आश्वाशन दिया है कि अगले सप्ताह वे फिर यहां आएंगे और उनकी समस्या पर विचार विमर्श कर कोई हल निकालेंगे.

DC Kangra Rakesh Kumar Prajapati jawalamukhi Tour, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति का ज्वालामुखी टूर
पार्किंग की समस्या को लेकर ज्वालामुखी टैक्सी यूनियन ने डीसी कांगड़ा को सौंपा मांग पत्र

By

Published : Jan 4, 2020, 6:14 PM IST

ज्वालामुखी:डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति शनिवार को ज्वालाजी के दौरे पर थे, इस बीच वह टैक्सी व ऑटो चालकों से मिले. इस दौरान टैक्सी यूनियन के प्रधान मुंशी राम ने डीसी कांगड़ा को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. चालकों ने मांग उठाई की उन्हें शहर में ऑटो, टैक्सी व ट्राला खड़ा करने की जगह उपलब्ध नहीं है.

फिलहाल एकमात्र जगह नादौन मार्ग पर एक बैंक के सामने उपलब्ध थी, अब वहां नगर परिषद ने पार्क और शौचालयों का निर्माण करने जा रहा है. ऐसे में सभी चालकों से ऑटो, ट्राला खड़ा करने की जगह भी छिन जाएगी. उन्होंने मांग उठाई की प्रशासन की ओर से उन्हें गाड़ी पार्क करने के लिए जगह उपलब्ध करवाई जाए.

पुलिस वाले काटते हैं चालान
चालकों का कहना था कि बस स्टैंड के पास भी बहुत कम जगह पर वे अपने ऑटो लगाते हैं और थोड़ा सा भी सड़क पर जाने पर पुलिस वाले उनका चालान काट देते हैं, दूसरा कहीं दुकान के पास खड़ा करें तो भी उन्हें ताने मिलते हैं. इसलिए इस बात पर गौर फरमाया जाए और जल्द से जल्द ऑटो, ट्राला व टैक्सी को खड़ा करने के लिए उपर्युक्त जगह उपलब्ध करवाई जाए.

इस बाबत डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने सभी चालकों को आश्वाशन दिया है कि अगले सप्ताह वे फिर यहां का दौरा करेंगे. उनकी समस्या पर विचार विमर्श कर कोई हल निकालेंगे. इससे पहले डीसी कांगड़ा ने ज्वालाजी मां के दरबार में शीश नवाया और कहा कि मन्दिर के विकास कार्यों में और ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी. जिसके लिए उन्होंने मन्दिर अधिकारियों सहित एडीबी के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए साथ ही मन्दिर में हो रहे कार्यों का भी जायजा लिया.

वीडियो.

ऑटो वाली जगह पार्क के लिए की गई है दान

भावना सूद ने बताया कि बैंक के सामने जिस जगह पर पहले ऑटो, ट्राला खड़ा होते हैं, वहां पर पहले पार्क ही हुआ करता था, पर जिस समय पुराना बस स्टैंड उठाया गया था तो वैकल्पिक तौर पर ऑटो खड़ा करने की जगह दी गई थी और उस समय 4 या 5 ही ट्राला होते थे, अब संख्या काफी बढ़ गयी है, इसलिए नई जगह ऑटो चालकों को चाहिए.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बर्फ के बीच महिला को स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details