कांगड़ा: वैश्विक महामारी कोरोना ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. हालात ऐसे हैं कि अपने ही अब अपनों से दूरियां बना रहे हैं. अगर किसी कोरोना संक्रमित की मौत हो जाती है तो उसके घर वाले उसका अंतिम संस्कार तक नहीं कर पा रहे. संकट के इस घड़ी में धर्मशाला में एक टैक्सी चालक ने इंसानियत की मिसाल पेश की है.
गरीबों को मुफ्त में सेवा
26 वर्षीय टैक्सी चालक महिंदर सिंह ने अपनी गाड़ी को ही एंबुलेंस बना दिया है. महिंदर सिंह सुलह के भाड़ल देवी गांव के रहने वाले हैं. महिंदर सिंह इन दिनों कोरोना मरीजों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाने का काम कर रहे हैं. महिंदर सिंह जालंधर जाकर टैक्सी में शील्ड लगवाई है. जो लोग किराया देने में सक्षम नहीं हैं, उनसे महिंदर सिंह किराया नहीं लेते हैं.