हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस टैक्सी चालक ने पेश की मिसाल, गाड़ी के केबिन को बनाया 'आइसोलेशन वार्ड'

टैक्सी चालक गगन गुरूंग ने अपनी टैक्सी में मात्र 500 रुपये खर्च कर एक कैबिन तैयार किया है. ट्रांसपेरेंट शीट के साथ पाइप का इस्तेमाल करके गुरुंग द्वारा यह कैबिन तैयार किया गया है, जिससे ग्राहकों और टैक्सी चालकों में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाया जा सके.

cabin for customers in the car
cabin for customers in the car

By

Published : May 11, 2020, 5:35 PM IST

धर्मशाला: कोरोना महामारी के समय में धर्मशाला के टैक्सी चालक गगन गुरुंग ने देश के सभी टैक्सी चालकों के लिए मिसाल पेश की है. गुरुंग ने अपनी टैक्सी में एक कैबिन तैयार किया है, जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके.

गगन गुरूंग ने अपनी टैक्सी में मात्र 500 रुपये खर्च कर एक कैबिन तैयार किया है. ट्रांसपेरेंट शीट के साथ पाइप का इस्तेमाल करके गुरुंग द्वारा यह कैबिन तैयार किया गया है.

वीडियो.

वहीं, इस कैबिन के इस्तेमाल करने से ड्राइवर और सवारियों में एक दूरी बनेगी. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा. इसके अलावा वायरस फैलने का खतरा भी कम होगा. ट्रांसपेरेंट शीट से ड्राइवर और सवारी में गैप बन रहा है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है.

धर्मशाला के टैक्सी चालक गगन गुरुंग ने कहा कि उन्होंने यूट्यूब में यह देखा था उसके बाद ये आइडिया आया. मैंने मात्र 500 रुपये खर्च करके यह तैयार किया है. साथ ही आरोग्यसेतु एप डाउनलोड किया है. ग्राहकों को भी एप को डाउनलोड करने के लिए बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने ग्राहकों को सेनिटाइजर से हाथ भी धुला रहे हैं.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में टैक्सी ड्राइवर्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन, लिया ये फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details