धर्मशाला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के जमा दो आर्टस संकाय की टॉपर स्वाति एचएएस अधिकारी बनने का सपना संजोए है. स्वाति ने 472 अंक लेकर प्रदेश भर में आर्ट्स संकाय में प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल किया है.
HAS अधिकारी बनना चाहती है स्वाति, जमा दो आर्टस संकाय की परीक्षा में प्रदेश भर में हासिल किया सातवां स्थान - Swati has achieved seventh position in plus two arts Faculty exams
स्वाति ने 472 अंक लेकर प्रदेश भर में आर्ट्स संकाय में प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल किया है.
टॉपर स्वाति
अपनी उपलब्धि का श्रेय प्रिंसिपल कल्याण भंडारी व शिक्षकों को देते हुए स्वाति ने बताया कि अब वह डीएवी कॉलेज कांगड़ा में आगे की पढ़ाई करेंगी. स्वाति के पिता दिलबाग बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां जीवना कुमारी गृहणी हैं. बेटी की इस उपलब्धि पर परिजन फूले नहीं समा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-डॉक्टर बनने का सपना संजोए भावना ने पाया 5th रैंक, मां ने सरकार से की ये डिमांड